नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद के घटनाक्रम पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही कांग्रेस ने भाजपा के निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर करार पलटवार किया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी 1962 की जंग के बाद देश को जवाब देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। उन्होंने सवाल किया कि संसद सत्र बुलाने की मांग देश की सेना की किरकिरी करने के लिए है, तो क्या वाजपेयी ने भी सेना की किरकिरी करने के लिए यह मांग की थी।
पवन खेड़ा ने भाजपा संसद का हवाला देते हुए लिखा, “इन महाशय से पूछिये कि 1962 में बीच जंग के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने नेहरू सरकार से संसद के विशेष सत्र की मांग की थी, तो क्या अटल जी भारतीय सेना की किरकिरी के लिए यह मांग कर रहे थे।”
गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांद दुबे ने अपनी पोस्ट में कहा, “संसद का सत्र बुलाइए, सभी विपक्षी सरकार को गाली दीजिए, पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय सेना की किरकिरी करवाइए और आतंकवादी पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने का मसाला दीजिए । राजनीति करनी है, देश जाए भांड में।”