जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से अपील की है कि श्रीनगर से अतिरिक्त हज उड़ानों की व्यवस्था की जाए, ताकि हाल ही में उड़ानों में आई बाधाओं के कारण रुके हुए 1,895 हज यात्रियों को सऊदी अरब भेजा जा सके। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ लिखा, “मैंने भारत सरकार से आग्रह किया है कि श्रीनगर से अतिरिक्त हज उड़ानों की व्यवस्था की जाए ताकि हाल की उड़ान बाधाओं के कारण रुके 1,895 हज यात्रियों को भेजा जा सके।
हज यात्रियों की यात्रा को सुचारु और समय पर पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है।” इससे पहले, 11 मई को श्रीनगर से हज के लिए जाने वाले पहले जत्थे के 178 तीर्थयात्रियों को उमर अब्दुल्ला ने शेख-उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदा किया। इस मौके पर उन्होंने यात्रियों से क्षेत्र में शांति और समृद्धि की दुआ करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आज मुझे श्रीनगर हवाई अड्डे से पहले जत्थे के 178 हज यात्रियों को भावभीनी विदाई देने का सम्मान मिला। उन्हें सुरक्षित और फलदायी यात्रा की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र की शांति व समृद्धि के लिए दुआ करने का निवेदन किया।”
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, कुल 3,372 हज यात्री (हुज्जाज कराम) 11 मई को श्रीनगर से रवाना हुए थे। हज यात्रियों की सहायता में लगे एक प्रतिनिधि ने बताया कि आखिरी उड़ान 15 मई को तय की गई थी। इस दौरान हज पर जा रहे यात्रियों ने अपने भाव साझा किए। हज यात्रियों का यह जत्था भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में स्थिति सामान्य होने के बाद रवाना हुआ, जिससे हवाई सेवाओं में सुधार आया और हज यात्रा फिर से सुचारु हुई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से हज यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की है।