आज भारतीय एकता मंच पंजीकृत की एक अहम वार्तालाप हुई जिसमें कुछ अहम मुद्दे रखे गए और कुछ नए विचार विमर्श किए गए जिसमें , सितंबर,2025 में नशा अवेयरनेस कैंप और नवंबर 2025 में मेडिकल कैंप और खून की जांच blood टैस्ट camp रखने का विचार रखा गया और भी बहुत से फैसला अहम फैसले लिए इस समय त्योहारों का समय है साथ में बरसात के कारण जो हिमाचल पंजाब हर स्टेट में जो आपदा आई है इस दुख के समय में विचार विमर्श किया गया इसके ऊपर भी कुछ ऐसी बातें की की जो इस समय इतनी आपदा आई है जो लोग घर से बिगड़ हो गए हैं जिनको खाने के लिए रोटी नहीं सर ढकने के लिए के लिए चद्दर नहीं उनके बारे में सोचा गया की जो लोग इसमें कष्ट दुख में है उनका सहारा दिया जाए और उनके बारे में सरकार को सोचना चाहिए कि उनको कैसे इस दुख और संकट की घड़ी में उनको कैसे सहारा दिया जाए गवर्नर बॉडी के सब सदस्य ने फैसला लिया कि हर स्टेट में एक लेटर लिखकर भेजा जाए चीफ मिनिस्टर को की इन लोगों के बारे में कि अब इनका रहन-सहन और गुजर किस तरीके से होगा और सरकार उनके लिए क्या अच्छे कदम उठा रही है सर्वसम्मति से पास कर दिया गया की इन मुद्दों को सरकार तक पहुंचाएं मीटिंग में नरेंद्र जैतक अध्यक्ष कम कन्वीनर, पुनीत महाजन जनरल सेक्रेटरी (महासचिव) कम को कन्वीनर ,सुनीता ठाकुर प्रधान, भूपेन्द्र सिंह राठौड़ सेक्रेटरी ,भाग सिंह चौहान मुख्य सलाहकार,नीलम ठाकुर जॉइंट सेक्रेटरी,डॉ नीरू शर्मा,डॉ परविंदर सिंह हiजर रहे।