आदमपुर : पंजाब के होशियारपुर-जालंधर रोड पर स्थित मंडियाला गांव में शुक्रवार देर रात हुए भीषण LPG टैंकर ब्लास्ट (LPG Tanker Blast) में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है । इस दिल दहला देने वाले हादसे में 23 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है । पंजाब सरकार ने इस भयानक त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
CM मान का Tweet
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, "जिला होशियारपुर के गांव मंडियालां में देर रात LPG गैस से भरे एक टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कुछ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा।
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਪਿੰਡ ਮੰਡਿਆਲਾਂ ਵਿਖੇ ਦੇਰ ਰਾਤ LPG ਗੈਸ ਨਾਲ ਭਰੇ ਇੱਕ ਟੈਂਕਰ ਦੇ ਫਟਣ ਕਾਰਨ ਵੱਡਾ ਹਾਦਸਾ ਵਾਪਰਿਆ ਹੈ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਕੁੱਝ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਦੁਖਦਾਈ ਮੌਤ ਦੀ ਖ਼ਬਰ ਮਿਲੀ ਹੈ ਅਤੇ ਕੁੱਝ ਲੋਕ ਜ਼ਖ਼ਮੀ ਦੱਸੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ।
ਪਰਮਾਤਮਾ ਅੱਗੇ ਵਿੱਛੜੀਆਂ ਰੂਹਾਂ ਦੀ ਆਤਮਿਕ ਸ਼ਾਂਤੀ ਅਤੇ ਜ਼ਖ਼ਮੀਆਂ ਦੀ ਜਲਦ ਸਿਹਤਯਾਬੀ ਲਈ ਅਰਦਾਸ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 23, 2025
कैसे हुआ था वो भयानक हादसा?
यह हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार LPG टैंकर एक पिकअप ट्रक से टकराने के बाद पलट गया। एक चश्मदीद, गुरमुख सिंह, ने कांपते हुए बताया, "जैसे ही टैंकर पलटा, एक कान फाड़ देने वाला धमाका हुआ। हमें लगा जैसे कोई बम फट गया हो। चारों तरफ आग ही आग थी और लोग जान बचाने के लिए बदहवास होकर भाग रहे थे।"
धमाके के बाद टैंकर से गैस का रिसाव हुआ, जिसने देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्होंने आसपास की 15 दुकानों और कई घरों को जलाकर राख कर दिया । धमाके का कंपन इतना तेज था कि कई घरों की छतें हवा में उड़ गईं।
गैस फैलने के डर से, लोग अपने घर-बार छोड़कर 3 से 4 किलोमीटर दूर डेरों और सुरक्षित स्थानों पर भागने को मजबूर हो गए।
युद्ध स्तर पर चला बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं। पुलिस ने तुरंत जालंधर-होशियारपुर रोड पर ट्रैफिक रोक दिया और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह और होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने भी घटनास्थल और अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
फिलहाल, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस हादसे ने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है और खतरनाक सामग्री के परिवहन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।