लुधियाना : पंजाब सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। इस दौरान कई परिवार जो राशन कार्ड द्वारा गरीबों का राशन लूटते हैं उनके राशन कार्ड रद्द करने का फैसला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार आलीशान कोठियों और लग्जरी गाड़ियों में सफर करने वाले संपन्न परिवार पिछले कई वर्षों से गरीब परिवारों के अधिकारों पर डाका मार रहे हैं। वे राशन डिपो से मिलने वाली फ्री गेहूं डकार रहे थे लेकिन अब उनकी खैर नहीं है। पंजाब सरकार द्वारा ऐसे 10 लाख अयोग्य परिवारों के राशन कार्ड रद्द करने का बड़ा फैसला किया गया है।