दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच कल एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है। 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने सामने होंगी। भारतीय टीम इस समय शानदार लय में चल रही है और टीम ने लगातार 6 मैच जीत लिए हैं। इस टूर्नामेंट में भारत ने दो बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और कल तीसरी बार यह दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। वहीं, अगल फाइनल का इतिहास देखा जाए तो आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं है। दोनों टीमें अभी तक 12 फाइनल मुकाबलों में टकरा चुकी हैं, जिसमें 8 मैच पाकिस्तान जबकि भारत को सिर्फ चार मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है। हालांकि अब समय बदल चुका है और भारतीय टीम इस समय शिखर पर है। टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषक शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जो अकेले ही विरोधी टीमों पर भारी पड़ते हैं।
वहीं, फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की है। गावस्कर का मानना है कि पंजाब का यह बल्लेबाज अपनी लाजवाब फॉर्म को फाइनल में भी बरकरार रखेगा। गावस्कर ने यह भी भविष्यवाणी की है कि अभिषेक फाइनल में शतक जड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभिषेक मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे, वह शानदार फॉर्म में है और पहले ही तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।
बता दें कि अभिषेक शर्मा एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 309 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 51.50 और स्ट्राइक रेट 204.63 रहा है। अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए मुकाबले में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।