प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 सितंबर) को राष्ट्रीय राजधानी में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नवरात्रि की सप्तमी पर हुआ यह उद्घाटन दिल्ली बीजेपी के लिए एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।
इस कार्यालय का शिलान्यास 9 जून 2023 को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र ने बताया कि लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद का निपटारा प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नड्डा के मार्गदर्शन में हुआ और निर्माण कार्य भी पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी 14 संगठनात्मक जिलों में अब अपने-अपने कार्यालय हैं, जो पार्टी की जमीनी स्तर पर मजबूती की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
उद्घाटन समारोह में नड्डा ने कहा, “आज हम सबके लिए खुशी का अवसर है कि लंबे इंतजार के बाद दिल्ली बीजेपी को अपना कार्यालय मिल गया। जब भी हमने पार्टी के किसी कार्य के लिए मार्गदर्शन मांगा, प्रधानमंत्री ने हमेशा सहयोग किया। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूँ।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “नवरात्रि के पावन दिनों में दिल्ली बीजेपी को नया कार्यालय मिला है। यह संगठन की ताक़त और कार्यकर्ताओं के समर्पण का प्रतीक है। बीजेपी की स्थापना को 45 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन इसका बीजारोपण 1951 में हुआ था, जब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की नींव रखी थी। आज दिल्ली बीजेपी की शक्ति हमारे कार्यकर्ताओं की दशकों की मेहनत और त्याग का परिणाम है।”