होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी व्हर्लपूल इंडिया (Whirlpool India) बिकने की कगार पर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म Advent International कंपनी में 31% हिस्सेदारी खरीदने के करीब है। व्हर्लपूल वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और किचनएड जैसे प्रीमियम अप्लायंसेज़ बनाती है। सूत्रों के मुताबिक, इस महीने के आखिर तक दोनों कंपनियों के बीच बातचीत होने के बाद डील फाइनल हो सकती है।
व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन लागत कम करने और अमेरिका जैसे बाजारों में उच्च मार्जिन वाले प्रोडक्ट्स (ब्लेंडर, कॉफी मेकर आदि) पर ध्यान देने की योजना बना रही है। इससे पहले KKR, TPG, EQT, Bain Capital के साथ Havells और Reliance Industries ने भी इस डील में दिलचस्पी दिखाई थी।
पेरेंट कंपनी की हिस्सेदारी
इस डील की कुल कीमत मौजूदा बाजार भाव के हिसाब से 9682.88 करोड़ रुपए होगी। इसके बाद व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन कंपनी में एक छोटी हिस्सेदारी वाली कंपनी बनकर रह जाएगी, जिसके पास कंपनी का एक चौथाई से भी कम हिस्सा होगा। एडवेंट के लिए यह भारत में अप्लायंसेज सेक्टर में तीसरी बड़ी खरीद होगी। इससे पहले, 2015 के बाद से एडवेंट ने क्रॉम्प्टन ग्रीव्स के कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल बिजनेस और यूरेका फोर्ब्स को भी खरीदा है।
डील में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि फाइनल ड्यू डिलिजेंस और कागजी कार्रवाई का काम चल रहा है। बैन और EQT नाम की दो अन्य बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्म भी इस डील में दिलचस्पी रखती थीं लेकिन बाद में वे पीछे हट गईं। हालांकि, कुछ हालिया कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के कारण एडवेंट की इस बिजनेस में दिलचस्पी फिर से बढ़ गई है।
शेयर बाज़ार और प्रदर्शन
2024 में अब तक व्हर्लपूल इंडिया के शेयर 26% गिर चुके हैं।
कंपनी का रेवेन्यू लगातार 7 तिमाहियों से दबाव में है।
शुक्रवार को शेयर बीएसई पर ₹1,338.95 पर बंद हुआ, जबकि एक साल पहले ये ₹2,449 के हाई पर था।
व्हर्लपूल इंडिया मुख्य रूप से प्रीमियम अप्लायंसेज़ सेगमेंट में है, जहां फिलहाल LG और Samsung की मजबूत पकड़ है।