संगरूर : शहीद संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार 20 अगस्त को संगरूर जिले में छुट्टी घोषित किया गया है।
इस संबंध में संगरूर के उपायुक्त संदीप ऋषि द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 20 अगस्त को संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जानी है। इस अवसर पर लोग पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने लोंगोवाल पहुंचते हैं।
अतः शहीद संत हरचंद सिंह लोंगोवाल को श्रद्धांजलि स्वरूप संगरूर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी/गैर-सरकारी) सहित सभी सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालयों में 20 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश उन स्कूलों और कॉलेजों पर लागू नहीं होगा जहां बोर्ड/विश्वविद्यालय परीक्षाएं/प्रायोगिक परीक्षाएं होनी हैं।