जम्मू। जम्मू के अखनूर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बीएसएफ जम्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हम बीएसएफ के बहादुर कांस्टेबल (जीडी) राजीब नूनिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने 27 अगस्त को जम्मू जिले के अखनूर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशनल तैनाती के दौरान राष्ट्र की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने अटूट साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ शहादत प्राप्त की। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा और सम्मानित किया जाएगा।” बीएसएफ के अधिकारियों उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की है। रिपोर्टों के अनुसार, माना जा रहा है कि जवान की अखनूर के परगवाल इलाके में चौकी पर तैनाती के दौरान अचानक आई बाढ़ में डूबने से मौत हो गई।