पौंग डैम का जलस्तर 1393,68 फुट तक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से करीब 4 फुट अधिक है। सभी लोगों को सूचित किया जा रहा है कि झील के किनारे न जाएं। डैम का पानी नगरोटा सूरियां में गज खड्ड पर बने रेलवे पुल के समीप पहुंच चुका है। पानी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। फतेहपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रियाली के प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, पटवारी, कानूनगो और सभी संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत रियाली के सभी गांवों के स्थानीय नागरिकों को सूचित किया है कि जलाशय का जलस्तर 1393.68 फीट दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान के करीब 4 फुट अधिक है।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा गुरुवार दोपहर 2 बजे पौंग बांध से 1,10,000 (एक लाख दस हज़ार) क्यूसिक पानी छोड़ा जाएगा। स्थिति अत्यंत गंभीर है और जनता से अपील की गई है कि कल दोपहर 12 बजे तक रियाली के 2023 में प्रभावित सभी गांव को पूरी तरह से खाली कर दें। प्रभावित क्षेत्र के सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें। बीमार, वृद्ध, असहाय व्यक्तियों एवं बच्चों को प्राथमिकता से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाएं। इस कार्य के लिए नियुक्त टीमें कल दोपहर 12 बजे से पहले घर-घर जाकर सभी को बाहर निकालें। ब्यास नदी के सभी संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी रखें। पानी बहुत तेज़ी से आएगा, इसलिए समय रहते कार्यवाही करें।