मुंबई ग्लोबल सुपरस्टार और पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। अपने नए एल्बम 'ऑरा' को लेकर चर्चा में रहने के बाद, दिलजीत ने अब अपने 'ऑरा 2025' (Aura 2025) शो की घोषणा कर दी है, जिसकी शुरुआत एशिया-पैसिफिक रीजन से होगी । यह टूर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाएगा, जहां दिलजीत अपने लाइव परफॉरमेंस से एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
क्या है शो का शेड्यूल?
दिलजीत का यह धमाकेदार टूर 26 अक्टूबर 2025 से 13 नवंबर 2025 तक चलेगा।
1. ऑस्ट्रेलिया: टूर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों से होगी, जिसमें सिडनी, ब्रिस्बेन, मेलबर्न, एडिलेड और पर्थ शामिल हैं ।
2. न्यूजीलैंड: टूर का समापन न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक ग्रैंड शो के साथ होगा।
3. टिकट: इस शानदार शो के लिए टिकटों की बिक्री 3 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी ।
शो का पूरा शेड्यूल:
1. 26 अक्टूबर – सिडनी
2. 29 अक्टूबर – ब्रिस्बेन
3. 1 नवंबर – मेलबर्न
4. 5 नवंबर – एडिलेड
5. 9 नवंबर – पर्थ
6. 13 नवंबर – ऑकलैंड (न्यूजीलैंड)
"यह सिर्फ शो नहीं, भारतीय संस्कृति का जश्न है" - दिलजीत
अपने इस दौरे को लेकर दिलजीत बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने पिछले दौरे में जो ऊर्जा और प्यार दिया, वह अविस्मरणीय था। मेरे फैंस का यही प्यार मुझे सिडनी और मेलबर्न में स्टेडियम शो करने के लिए प्रेरित करता है।"
उन्होंने आगे कहा कि इस बार एडिलेड और पर्थ को भी शामिल किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अनुभव का हिस्सा बन सकें। दिलजीत ने इसे सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय संगीत और संस्कृति का जश्न मनाने का अवसर बताया है।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उनके शो ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी, जिसके कारण इस साल के टूर को लेकर भी प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।