चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में आज बेअदबी मामले पर कोई विधेयक पेश नहीं किया जाएगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पंजाब सरकार सोमवार को सदन में इस मुद्दे पर विधेयक ला सकती है। इसके साथ ही, विशेष सत्र की कार्यवाही दो दिन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिसके चलते अब सदन 14 और 15 जुलाई को भी चलेगा। राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा और विधेयक पारित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बेअदबी मामले पर सोमवार को पेश किए जाने वाले विधेयक को लेकर सदन में तीखी बहस होने की संभावना है।