भारत में कल से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ लागू हो जाएगा और इसका साफ असर शेयर बाजार में देखने को मिला है। अमरीका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसी के चलते एशियाई बाजारों से नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 258.52 अंक की लुढक़कर 81,377.39 अंक पर खुला और 688 अंक से टूटकर 80,947.65 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाने तक यह 609.71 अंक (0.75 प्रतिशत) नीचे 81,026.20 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 68.25 अंक गिरकर 24,899.50 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह भी 159.90 अंक यानी 0.64 प्रतिशत फिसलकर 24,807.85 अंक पर था। फार्मा, वित्त, रियलिटी, स्वास्थ्य और धातु क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर रहा। एफएमसीजी और आईटी क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली देखी गई। आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस और टीसीएस के शेयर बढ़त में थे। एफएमसीजी कंपनियों हिंदुस्तान यूनीलीवर और आईटीसी में भी तेजी था। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट बनी हुई थी।