सोलन : चंडीगढ़-शिमला नैशनल हाईवे 5 पर न्यू बस स्टैंड के नजदीक डीएवी स्कूल के पास सोमवार सुबह एक स्कूल वैन समेत तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि तीनों वाहनों को क्षति पहुंची है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक गाड़ी पहले से ही स्कूल के बच्चों को उतारने के लिए सड़क के किनारे रुकी हुई थी। इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी के चालक ने एहतियातन ब्रेक लगाकर कुछ दूरी पर गाड़ी को रोक लिया, लेकिन इस गाड़ी के पीछे से तेज गति में आ रही स्कूल वैन ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद वैन के पीछे से आ रही एक और गाड़ी ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी।
हालांकि इस हादसे में किसी भी बच्चे या व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन वाहनों को नुक्सान हुआ है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने स्कूल वैन चालकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।