नई दिल्ली : दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट की जांच में गुरुवार को एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस और फोरेंसिक की टीम को आज ब्लास्ट साइट के पास, नई लाजपत राय मार्केट से एक और 'शव का टुकड़ा' मिला है। वहीं, जांच एजेंसियों ने फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकियों डॉ. उमर और डॉ. मुझम्मिल की 'डायरियां' भी बरामद की हैं, जिनसे 4 शहरों में सीरियल ब्लास्ट की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।
'फिदायीन' डॉ. उमर की DNA से हुई पुष्टि
यह खबर तब आई है जब बुधवार को ही फोरेंसिक DNA टेस्टिंग से यह पुष्टि हो गई थी कि लाल किलाके पास कार में धमाका करने वाला 'फिदायीन' हमलावर डॉ. उमर उन नबी (Dr. Umar Un Nabi) ही था। उसका DNA सैंपल उसकी मां के सैंपल से 100% मैच कर गया है।
'डायरी' ने खोले 4 शहरों की साजिश के राज
पुलिस को ये डायरियां मंगलवार और बुधवार को डॉ. उमर के कमरा नंबर चार और मुझम्मिल के कमरा नंबर 13 से मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन डायरियों में 8 नवंबर से 12 नवंबर तक की तारीखें लिखी हैं, जो यह दिखाता है कि इस दौरान हमले की प्लानिंग चल रही थी।
डायरी में कोड वर्ड के अलावा 25 लोगों के नाम भी हैं, जिनमें से ज्यादातर जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
'8 संदिग्ध, 4 शहर, 1 प्लान'
जांच एजेंसियों ने गुरुवार को बताया कि यह मॉड्यूल (module) सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं था। ये लोग (लगभग आठ संदिग्ध) दो-दो के जोड़े (pairs) बनाकर चार अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ IED ) धमाके करने की तैयारी कर रहे थे।
₹20 लाख का 'फंड', 20 क्विंटल 'खाद'
सूत्रों ने खुलासा किया कि इन हमलों के लिए आरोपियों ने आपस में करीब 20 लाख रुपये नकदजुटाए थे, जो उमर को ऑपरेशनल खर्च के लिए दिए गए थे। इन्हीं पैसों से उमर ने IED (आईईडी) बनाने के लिए गुरुग्राम (Gurugram), नूंह (Nuh) और आसपास के इलाकों से लगभग 3 लाख रुपये का 20 क्विंटल (20 quintals) NPK (एनपीके) फर्टिलाइजर खरीदा था। (NPK फर्टिलाइजर का इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री निकालने के लिए किया जा सकता है)।
'ISIS' से जुड़ा था मॉड्यूल
1. जांच एजेंसियों के मुताबिक, डॉ. मुझम्मिल (Dr. Muzammil) 2021-2022 के बीच ISIS के एक ऑफशूट 'अंसार गजवत-उल-हिंद' (Ansar Gazwat-Ul-Hind) की ओर झुकाव रखने लगा था।
2. उमर ने इस मॉड्यूल से संपर्क बनाए रखने के लिए एक 'सिग्नल ऐप' (Signal app) ग्रुप भी बनाया हुआ था।