पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की अगुवाई में कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकल आए और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
"जब सवाल पूछने का समय ही नहीं, तो अंदर बैठने का क्या फायदा?" – बाजवा
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि विधानसभा सत्र में न तो प्रश्नकाल था और न ही शून्यकाल, जिससे विपक्ष को कोई भी मुद्दा उठाने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “जब सरकार सवालों से ही डर रही है, तो विधानसभा बुलाकर क्या दिखावा किया जा रहा है?”
कानून व्यवस्था ध्वस्त, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बाजवा ने आरोप लगाया कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, और आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार इस पर चर्चा से बच रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अपराध और असुरक्षा का माहौल लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है।
"गैंगस्टरों का इस्तेमाल कर रही है सरकार" – बाजवा का बड़ा दावा
नेता प्रतिपक्ष ने सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि AAP सरकार राजनीतिक लाभ के लिए गैंगस्टरों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और जनता को सच्चाई जानने का हक है।