चंडीगढ़ : पंजाबी सिनेमा और कॉमेडी की दुनिया का एक चमकता सितारा आज हमेशा के लिए अस्त हो गया। अपनी बेमिसाल कलाकारी से दशकों तक लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले, दिग्गज अभिनेता जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके करीबी मित्र और अभिनेता बाल मुकंद शर्मा ने की। इस खबर के बाद पूरी पंजाबी इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
कैसे हुआ निधन?
जसविंदर भल्ला के दोस्त बाल मुकंद शर्मा के अनुसार, भल्ला जी को परसों, यानी 20 अगस्त की रात को ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) हुआ था। ब्रेन स्ट्रोक के बाद उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। उन्होंने आज, शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे अंतिम सांस ली।
राजनीतिक जगत में शोक की लहर
जसविंदर भल्ला सिर्फ एक कलाकार ही नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्हें हर कोई प्यार और सम्मान देता था। उनके निधन पर पंजाब के बड़े राजनेताओं ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।
CM भगवंत मान ने लिखा भावुक पोस्ट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो खुद एक कलाकार रहे हैं, ने भल्ला जी को याद करते हुए एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बेहद दुखद है... 'छनकाटों' की छनकार बंद होने से मन उदास है... वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। 'चाचा चतरा' हमेशा हमारे दिलों में बसे रहेंगे।"
जसविंदर भल्ला का जाना पंजाबी कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वह अपनी कला और अपने किरदारों के माध्यम से हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगे