नई दिल्ली; सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जब सोमवार की शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम में टकराएंगे, तो मैदान पर गजब का माहौल होगा। अक्षर पटेल की अगवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दिल्ली के लिए एक हार यानी प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी 10 मैच में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।
टीम को अपने पिछले दो मैच में घरेलू मैदान पर नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और टीम लीग के इस महत्त्वपूर्ण चरण में और झटकों से बचने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर पिछले साल फाइनल तक पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस बार प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई।
सनराइजर्स हैदराबाद— पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, अथर्व तायडे, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हैड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और इशान मलिंगा।
दिल्ली कैपिटल्स— अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर , अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, ड्वेन फरेरा, दुष्मंता चमीरा, फाफ डुप्लेसिस, टी नटराजन।