जयपुर; आईपीएल 2025 के 18वें संस्करण के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। यह मैच पहली मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। राजस्थान रॉयल्स इस बार मुंबई से करो या मरो का मुकाबला खेलेगी। इस सीजन में अपने 10 में से 7 मैच हारने वाली राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियस से होगा। राजस्थान के लिए यह मैच भी करो या मरो वाला है।
अगर वह इस मैच को हारते हैं, तो आधिकारिक रूप से प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। वहीं, अगर एमआई जीतती है, तो वह सीजन की लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए आरसीबी को पछाडक़र टेबल टॉपर बन जाएगी। इंडियंस प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 30 बार हुआ है। इसमें से एमआई ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्थान की टीम ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक मुंबई के पास एक मैच की बढ़त है।