भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर आज एक अहम बैठक होने जा रही है। लंबे समय से अटकी इस डील को सुलझाने के लिए अमेरिका से प्रमुख वार्ताकार ब्रेंडन लिंच की अगुवाई में टीम सोमवार को दिल्ली पहुंची। दोनों देशों के बीच सकारात्मक संकेतों ने भारतीय शेयर बाजार पर तुरंत असर दिखाया और खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
सेंसेक्स खुलते ही 81,785.74 से बढ़कर 81,852.11 पर खुला और कुछ ही मिनटों में 82,000 के पार चला गया। खबर लिखे जाने तक यह 82,163.50 के स्तर पर 380 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
निफ्टी-50 भी ओपनिंग के साथ ही तेजी पकड़ते हुए 25,181.05 पर ट्रेड कर रहा था।
लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में उछाल
लार्जकैप: एक्सिस बैंक (+1.70%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.50%), कोटक बैंक (+1.40%), अडानी पोर्ट (+1.20%)
मिडकैप: एमआरएफ (+2.66%), महिंद्रा फाइनेंस (+2.30%), कॉनकोर (+2%)
स्मॉलकैप: रेडिंगटन (+12%), रामा स्टील (+8.21%), गुडफ्राई फिलिप (+6.86%)
ट्रेड डील का हाल
भारत-अमेरिका ट्रेड डील ट्रंप के अतिरिक्त टैरिफ के चलते अटकी थी। एग्री-डेयरी प्रोडक्ट्स और रूसी तेल को लेकर टैरिफ बढ़ाने के मुद्दों पर दोनों देशों के बीच पहले पांच दौर की वार्ता हुई थी, जबकि छठी बैठक रद्द हो गई थी। आज की बैठक में इन मुद्दों पर सकारात्मक समाधान की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत हो सकते हैं।
इस बैठक का असर बाजार पर तुरंत देखने को मिला और निवेशकों ने इसे ग्लोबल पॉजिटिव संकेत के रूप में देखा।