हरिद्वार, उत्तराखंड : उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में आज सुबह अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा मंदिर के सीढ़ी वाले रास्ते के पास हुआ। घटनास्थल पर प्रशासन और पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और वहां पर बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन मंदिर परिसर में भारी भीड़ होने के कारण हादसा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने की कोशिश की जा रही है।