अमृतसर : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे। वे सुबह करीब 9:30 बजे अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sri Guru Ramdas Ji International Airport) पर उतरे, जहाँ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने उनका स्वागत किया।
अमृतसर के घोनेवाल गांव से शुरू किया दौरा
हवाई अड्डे से, राहुल गांधी का काफिला सीधे अमृतसर के गांव घोनेवाल के लिए रवाना हुआ। यह वही गांव है जहां कुछ दिन पहले बांध टूटने से भारी तबाही हुई थी। यहां बाढ़ का पानी घरों में घुस गया था और सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी। राहुल गांधी ने यहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
गुरदासपुर और पठानकोट का भी करेंगे दौरा
अमृतसर के बाद राहुल गांधी का गुरदासपुर और पठानकोट के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भी दौरा करने का कार्यक्रम है। वे डेरा बाबा नानक के गांव गुरचक्क और दीनानगर के मकोड़ा पत्तन में भी किसानों और प्रभावित परिवारों से मिलेंगे।
आपको बता दें कि पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। राज्य के 23 जिलों के 2,097 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। लगभग 1,91,926 हेक्टेयर में फसलें पूरी तरह डूब गईं और 15 जिलों में 52 लोगों की जान चली गई। राहुल गांधी का यह दौरा इन्हीं प्रभावित लोगों का दर्द बांटने और जमीनी हकीकत जानने के लिए हो रहा है।