चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और उनकी लगातार विदेश यात्राओं के इरादे और प्रभाव पर सवाल उठाए।
शुक्रवार को बोलते हुए, मान ने कहा, "मैंने कल मोदी की आलोचना की थी और आज फिर कर रहा हूँ। किसी को तो सच बोलना ही होगा।"
उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे अनजान देशों की यात्रा करने के बजाय भारत के 140 करोड़ नागरिकों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने पूछा, "प्रधानमंत्री मोदी ऐसे देशों की यात्रा कर रहे हैं जिनके बारे में ज़्यादातर लोगों ने सुना भी नहीं है। इन यात्राओं से हमें क्या हासिल हो रहा है?"
मान ने आगे बढ़कर प्रधानमंत्री को दिए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की प्रकृति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "उन्हें इन देशों से सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार क्यों मिल रहे हैं? उनकी वास्तविक जनसंख्या कितनी है? क्या हमें यह पूछने का अधिकार नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री कहाँ और क्यों यात्रा कर रहे हैं?"
मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि भारतीय नागरिकों को अपने चुने हुए नेताओं की विदेश नीति और प्राथमिकताओं पर सवाल उठाने का लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने अंत में कहा, "हम इस देश के नागरिक हैं। हमें यह पूछने का पूरा अधिकार है कि हमारे प्रधानमंत्री कहाँ जाते हैं, क्यों जाते हैं और बदले में भारत को क्या लाभ मिलता है।"