देश के दो मुख्यमंत्री - अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार करने वाली ईडी की टीम में शामिल रहे IRS अधिकारी कपिल राज ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
GST इंटेलिजेंस में थे एडिशनल कमिश्नर, 15 साल की सेवा अभी बाकी थी
45 साल के कपिल राज 2009 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी थे। इस्तीफा देने से पहले वह दिल्ली में GST इंटेलिजेंस शाखा में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात थे।
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपनी सेवा से "निजी कारणों" के चलते त्यागपत्र दिया है।
हेमंत सोरेन और केजरीवाल की गिरफ़्तारी में थे शामिल
ED में रहते हुए कपिल राज ने कई हाई-प्रोफाइल केसों की जांच की। सबसे ज़्यादा सुर्खियां उन्हें तब मिलीं जब वो झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी की प्रक्रिया में शामिल रहे। इन दोनों ही केसों में ED ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगाए थे।
क्यों चौंका रहा है यह इस्तीफा?
IRS अधिकारी आमतौर पर 60 साल की उम्र में रिटायर होते हैं। यानी कपिल राज के पास करीब 15 साल की सेवा अब भी बची थी। ऐसे में उनका इस्तीफा अफसरशाही और राजनीतिक हलकों में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।