विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चुनावी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है।
बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग
शाह ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ, यहां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास, 1 अणे मार्ग पर उनसे मुलाकात की। बैठक में जद(यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में, 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। कुमार से मुलाकात के बाद शाह सारण में अमनौर और तरैया विधानसभा सीटों पर राजग उम्मीदवारों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
एक भाजपा नेता ने बताया कि वह पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवियों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा, गृह मंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और गठबंधन सहयोगियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बृहस्पतिवार शाम जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया। अपने बिहार दौरे के दौरान, शाह के कुछ राजग उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले निकाले गए जुलूसों में भी शामिल होने की संभावना है।