नई दिल्ली : सरदार हरमीत सिंह कालका, अध्यक्ष दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी और महान शहीदों — भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी की 350वीं शहादत को समर्पित लाल किला मैदान में आरंभ हुए समागम पूरे आध्यात्मिक उत्साह तथा श्रद्धा के साथ जारी हैं।
उन्होंने बताया कि लाल किला समागम हॉल को संगत की सुविधाओं और आदर-सत्कार के लिए बेहतरीन प्रबंधों के साथ सजाया गया है। विशाल बैठक प्रबंध, स्वच्छ वातावरण, भक्ति से परिपूर्ण माहौल और सेवा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया गया है, ताकि हर संगत गुरु साहिब की कृपा में बैठकर शब्द-कीर्तन का आनंद प्राप्त कर सके।
सरदार कालका ने संगतों को विनम्र अरदास भरी अपील की है कि वे अपने परिवार सहित 25 नवंबर तक लाल किला मैदान पहुंचकर इस पवित्र शहादत समारोह का हिस्सा बनें और सब का भला के संदेश को और अधिक सशक्त करें। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को लाल किला मैदान में शाम 4:15 बजे से 4:45 बजे तक ज्ञानी सुखजीत सिंह जी कन्हैया गुरमत कथा करेंगे। 4:45 से 5:45 बजे तक संगती सहज पाठों की सम्पन्नता,5:45 से 6:25 बजे तक श्री रहरास साहिब,और 6:25 से 7:00 बजे तक 350 बीबियों का सामूहिक इस्त्री सत्संग जत्था कीर्तन करेगा,7:00 से 7:40 बजे तक भाई गुरमीत सिंह शात — हज़ूरी कीर्तनिये, श्री हरिमंदर साहिब कीर्तन करेंगे। 7:40 से 8:20 बजे तक भाई शुभदीप सिंह जी — हज़ूरी कीर्तनिये, श्री हरिमंदर साहिब कीर्तन करेंगे। 8:20 से 9:00 बजे तक भाई मनिंदर सिंह जी — हज़ूरी कीर्तनिये, श्री हरिमंदर साहिब कीर्तन करेंगे। इसके अतिरिक्त रात 9:00 से 9:30 बजे तक पंथक विचार रखे जाएंगे। 9:30 से 10:30 बजे तक भाई हरजिंदर सिंह जी (श्रीनगर वाले) कीर्तन करेंगे और10:30 से 11:30 बजे तक भाई सरबजीत सिंह जी (पटना साहिब) कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल करेंगे। इसके उपरांत अरदास के साथ समागम का समापन होगा।