हिमाचल के राजगढ़ में सनौरा पुल के पास हुए भयानक हादसे ने सबको दहला दिया। जानकारी के अनुसार, एक टैंपो ट्रैवलर में अचानक भयंकर आग लग गई। लपटें इतनी तेज़ थीं कि अंदर गहरी नींद में सो रहे चालक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वह जिंदा जल गया।
भयानक आग, चालक की जलकर मौत
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी।