सिटी रिपोर्टर, मोहाली; फेज-9 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री परशुराम मंदिर में मंगलवार को परशुराम जी की मूर्ति का पांचवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष वीके वैद ने बताया कि आज सबसे पहले हवन किया गया। इसके बाद मंदिर की महिला कीर्तन मंडल द्वारा हेमा गुरेला के नेतृत्व में कीर्तन किया गया, जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस समारोह के दौरान रतन प्रोफेशनल कॉलेज मोहाली के एमडी सुंदर लाल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और मंदिर कमेटी को गुप्त दान भी दिया गया। उन्होंने मंदिर कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मंदिर शहर से बाहर होने के बावजूद भी इस मंदिर की परंपरा में काफी श्रद्धा है। इस अवसर पर समाजसेवी आभा बंसल और पूर्व पार्षद अशोक झा विशेष रूप से पहुंचे। इस दौरान जसविंदर शर्मा, नवल किशोर शर्मा, मनमोहन दादा, एडवोकेट धर्मवीर वशिष्ट, बलदेव सिंह, गोपाल शर्मा, एसके वोरा, बृज मोहन शर्मा, मटौर बाबा बाल भारती मंदिर के अध्यक्ष सरदार तरलोचन सिंह, 66 सेक्टर मंदिर के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने पहुंचकर श्री परशुराम जी का आशीर्वाद लिया।