लुधियाना : ताजपुर रोड स्थित कपड़ा वेस्ट के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी लपटों में समेट लिया। आसमान तक उठती लपटें और धुएं के गुबार से पूरा इलाका दहशत में आ गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग की भयावहता को देखते हुए तुरंत दो और गाड़ियां बुलानी पड़ीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पास ही कहीं चलाए जा रहे पटाखों की चिंगारी खुले में पड़ी कपड़े की सामग्री पर गिर गई, जिससे आग भड़क गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा गोदाम जलकर राख हो गया।