रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM रायपुर) में आयोजित पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। 28 से 30 नवंबर तक चलने वाला यह सम्मेलन देश में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर उच्च-स्तरीय विचार-विमर्श का सबसे बड़ा मंच माना जाता है।
सम्मेलन का मुख्य विषय: ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’
इस दौरान वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, और आधुनिक पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा होगी। प्रधानमंत्री इस अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
क्या है सम्मेलन का उद्देश्य?
सम्मेलन का लक्ष्य है कि अब तक की प्रमुख पुलिस चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा, ‘विकसित भारत’ विज़न के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ के लिए भावी रणनीति तैयार करना, पुलिस बलों की परिचालन, अवसंरचना और कल्याण संबंधी चुनौतियों पर विचार, तकनीक आधारित आधुनिक पुलिसिंग मॉडल पर चर्चा। यह मंच देश भर के वरिष्ठ IPS अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर व्यापक और खुली बातचीत का अवसर देता है।
प्रधानमंत्री की विशेष भूमिका
2014 से प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में गंभीर रुचि लेते आए हैं। उनके मार्गदर्शन में इस आयोजन को अधिक संवादात्मक बनाया गया है, जहां अधिकारी सीधे पीएम के सामने अपने विचार और सुझाव रख सकते हैं। सम्मेलन देश के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित करने की परंपरा भी पीएम के नेतृत्व में शुरू हुई। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन पहले गुवाहाटी, कच्छ का रण, हैदराबाद, टेकनपुर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पुणे, लखनऊ, नई दिल्ली, जयपुर और भुवनेश्वर में आयोजित हो चुका है। इस बार इसकी मेजबानी रायपुर कर रहा है।
कौन-कौन होंगे शामिल?
बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के DGP, केंद्रीय पुलिस बलों और संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे। इस बार DIG और SP स्तर के अधिकारी भी पहली बार विशेष रूप से शामिल किए जा रहे हैं, ताकि नए और इनोवेटिव विचार सामने आ सकें।