पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी ने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया। 12 साल के जुड़वां भाई-बहन जोया और अयान की इस हमले में मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब पाकिस्तान की ओर से घर पर सीधा गोला गिरा। परिवार के मामा और मामी की भी मौके पर ही मौत हो गई। यह परिवार दो महीने पहले ही पुंछ आया था ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। वे किराए के घर में रह रहे थे, लेकिन पांच मई की रात पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी ने उनकी दुनिया उजाड़ दी। बच्चों के पिता, 48 वर्षीय रमीज खान, इस समय जम्मू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें अब तक बच्चों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है।
मां उरशा खान मानसिक रूप से टूट चुकी हैं। एक तरफ मां का दर्द, दूसरी ओर आईसीयू में भर्ती पति की देखभाल। परिवार की करीबी रिश्तेदार मारिया और सोहेल खान ने बताया कि जोया और अयान बहुत समझदार और प्यारे बच्चे थे। अयान को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन उसके शरीर से आंतें बाहर आ चुकी थीं। जोया भी बुरी तरह घायल थी। दोनों ने कुछ ही मिनटों के अंतर में दम तोड़ दिया। परिवार ने सरकार से अपील की है कि रमीज को दिल्ली ले जाकर बेहतरीन इलाज दिलवाया जाए। साथ ही सीमावर्ती इलाकों के लोगों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं।