लुधियाना: राष्ट्रीय भाजपा नेता एवं संरक्षक, पंजाब कलाकार मंच (रजि.) सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल भूखड़ी कलां ने गहरे दुःख और भारी मन से कहा, “मैं यह बेहद दर्दनाक समाचार साझा कर रहा हूँ कि मेरे सबसे प्रिय मित्र, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड और विश्व प्रसिद्ध कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला जी आज तड़के हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए हैं।” इस अवसर पर पंजाब कलाकार मंच के प्रधान जसवंत संदीला, चेयरमैन पाली देटवालिया, सुखविंदर सुखी, वीर सुखवंत, बलबीर सिंह लहरे समेत सभी पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. भल्ला जी केवल पंजाबी कॉमेडी के किंग ही नहीं थे, बल्कि सादगी और सच्चाई की आवाज़ भी थे, जिन्होंने पूरी दुनिया के करोड़ों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। स्टेज से लेकर सिनेमा तक, पंजाब के गाँवों से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों तक, उनका बेमिसाल हास्य, गर्मजोशी और बुद्धिमत्ता उन्हें पंजाबी संस्कृति का असली वैश्विक प्रतीक बनाता है।
ग्रेवाल ने बताया कि उनका निधन केवल एक व्यक्तिगत क्षति ही नहीं बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री, पंजाबी थिएटर, पंजाबी संगीत जगत और हर उस पंजाबी घराने के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसने उनके अमर किरदारों को संजोया। उन्होंने कहा कि डॉ. भल्ला जी की हंसी दवा थी, उनका व्यंग्य सामाजिक सुधार था और उनका व्यक्तित्व महानता का प्रतीक था।
ग्रेवाल ने आगे कहा, “दुनियाभर के करोड़ों पंजाबियों की ओर से मैं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों, प्रशंसकों, पंजाबी फिल्म जगत और उन सभी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ जो उनकी कला से जुड़े रहे। आज स्वर्ग उनकी हंसी से गूंज रहा होगा, लेकिन धरती ने अपना एक सबसे चमकता सितारा खो दिया है।”
पंजाब कलाकार मंच (रजि.) ने भी अरदास की कि वाहेगुरु जी डॉ. जसविंदर भल्ला जी की आत्मा को चिरशांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह अपूरणीय क्षति सहने की शक्ति दें।