कपूरथला : पंजाब के लोग एक बार फिर खतरे में हैं। दरअसल, सतलुज नदी का बांध टूटने वाला है। इस संबंध में वातावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने युवाओं से खास अपील की है। संत सीचेवाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि पिछली बार भी मडाला सना में सतलुज बांध टूटने से बड़ा नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि हालांकि सतलुज में अभी भी 45 हजार क्यूसेक पानी है, लेकिन अगर पानी बढ़ने से बांध टूटा तो काफी नुकसान होगा।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो युवा घर बैठे हैं, वे यहां आकर बांध भरने में सेवा करें। वह युवाओं से अनुरोध करते हैं कि वे जल्द से जल्द यहां पहुंचें और बांध को बोरियों से बांध दें ताकि खतरा टल सके। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन और कई सेवादार यहां काम कर रहे हैं, युवाओं को भी जल्द से जल्द यहां आकर सेवा करनी चाहिए।