त्योहारों का सीजन देशभर में जोरों पर है और दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। हाल ही में सरकार ने GST दरों में कटौती की, जिससे कई सामानों के अधिकतम खुदरा मूल्य कम हो गए हैं। इसका असर तुरंत दिखाई दे रहा है- लोग कम दामों में खरीदारी कर रहे हैं और बाजार में उत्साह का माहौल बन गया है। कंपनियां भी बिक्री में तेज उछाल दर्ज कर रही हैं।
FMCG सेक्टर में यह बदलाव साफ दिख रहा है। पारले प्रोडक्ट्स ने 15–20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है, जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीईओ सुनील डिसूजा का कहना है कि टैक्स कटौती के कारण आम आदमी के हाथ में अधिक पैसे आ रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार लोग पहले से अधिक खर्च करने को तैयार हैं और डिस्ट्रीब्यूटर्स को अब ज्यादा सामान भेजा जा रहा है।
अपैरल और रिटेल सेक्टर में भी उत्साह लौट आया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसे बाजारों में ग्राहक नए MRP के साथ दुकानों में लौट रहे हैं। यूनिक्लो और H&M ने 2,500 रुपये से कम कीमत वाले सामान पर कटौती की है, जिससे ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। V-Mart के फाउंडर ललित अग्रवाल का कहना है कि फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की मांग मिड सिंगल डिजिट में बढ़ रही है और दिवाली तक डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी रिवाइवल दिख रहा है। विजय सेल्स ने बिक्री दोगुनी होने की बात कही है। TV, मोबाइल और एयर कंडीशनर जैसी चीज़ों की बिक्री तेज हो रही है। लाजपत नगर जैसे बाजारों में छोटे घरेलू अप्लायंसेज और डिजिटल आइटम्स पर अच्छे ऑफर्स के चलते ट्रैक्शन बढ़ा है।
ज्वेलरी सेक्टर में भी उत्साह कायम है। टैनिशक के वरिष्ठ अधिकारी अरुण नारायण का कहना है कि GST कटौती से लोगों के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा आया है, जिससे त्योहार और शादी के सीजन में मांग मजबूत बनी रहेगी।
बाजारों में हर तरफ त्योहारों की तैयारी और सस्ते दामों की चमक है। कंपनियां नए ऑफर्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं और इससे अर्थव्यवस्था में भी गति आने लगी है।