वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनका पारस्परिक व्यापार शुल्कों के निलंबन को आगे बढ़ाने का इरादा नहीं है, जो 09 जुलाई को समाप्त होने वाला है। मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी सामने आई है। ट्रंप ने एएफ1 पर संवाददाताओं से कहा, ”नहीं, मैं टैरिफ रोक को आगे बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनका प्रशासन जल्द ही अमरीकी व्यापार भागीदारों को एक पत्र भेजेगा, जिसमें उन्हें अमरीका के साथ व्यापार करने के उनके अधिकार के लिए बधाई दी जाएगी।
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि लगाए गए टैरिफ़ ने अमरीका के लिए लगभग 129 अरब डॉलर का राजस्व सृजन किया है और आगे और भी राजस्व अर्जित करने की संभावना है। इससे पहले पिछले गुरुवार को ट्रंप ने घोषणा की कि अमरीका ने चीन के साथ एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए और संकेत दिया कि भारत के साथ एक बड़ा समझौता जल्द ही हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि गत 02 अप्रैल को अमरीकी राष्ट्रपति ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसने अन्य देशों से आयात पर टैरिफ़ लगाया। आधार टैरिफ दर 10 प्रतिशत निर्धारित किया गया था, जिसमें प्रत्येक विशिष्ट राष्ट्र के साथ अमेरिकी व्यापार घाटे के आधार पर 57 देशों पर उच्च दरें लागू की गईं। ट्रंप ने गत नौ अप्रैल को कहा कि 75 से अधिक देशों के निर्यात पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए 10 प्रतिशत तक घटा दिया जाएगा। अधिकांश देशों के लिए 90-दिवसीय विराम 08 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। इस बीच चीन पर टैरिफ का 90-दिवसीय निलंबन 12 अगस्त को समाप्त होने वाला है। जो इस व्यवस्था का हिस्सा है।