तरनतारन/गोइंदवाल साहिब : करोड़ों रुपये की लागत से बनी केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब (Central Jail Sri Goindwal Sahib) एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है । यह जेल लगातार नशीले पदार्थों, तेजधार हथियारों और मोबाइल फोन जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी के लिए जानी जाती रही है। इसी कड़ी में, जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए एक औचक तलाशी अभियान में एक बार फिर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ है, जिसने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या-क्या हुआ बरामद?
जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए इस तलाशी अभियान में मोबाइलों और नशीले पदार्थों का एक बड़ा जखीरा हाथ लगा है. विभिन्न वार्डों की तलाशी के दौरान 14 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, 3 ईयरफोन, 4 ईयरपॉड, 2 डेटा केबल और 2 चार्जर बरामद किए गए। इसके अलावा, जेल के अंदर फेंके गए एक लावारिस बैग से 380 सफेद रंग की नशीली गोलियां भी मिली हैं ।
कैसे अंजाम दिया गया यह ऑपरेशन?
यह कार्रवाई डीएसपी श्री गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी (DSP Atul Sony) के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि जेल के सहायक अधीक्षक हंसराज (Hansraj) और गुरदयाल सिंह (Gurdayal Singh) ने एक औचक तलाशी अभियान चलाया था।
चेकिंग के दौरान उन्हें जेल परिसर में फेंका हुआ एक बैग मिला, जिसे खोलने पर उसमें से 380 नशीली गोलियां बरामद हुईं। इसके बाद, जब विभिन्न वार्डों और बैरकों की तलाशी ली गई, तो वहां से 14 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ ।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस बड़ी बरामदगी के बाद, श्री गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि जेल के सहायक अधीक्षकों के बयानों के आधार पर, फिलहाल अज्ञात व्यक्तियों (Unknown Persons) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में प्रतिबंधित सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचा और इस नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह घटना दिखाती है कि कड़ी सुरक्षा के दावों के बावजूद, गोइंदवाल साहिब जेल में प्रतिबंधित सामानों की तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है, जो जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।