नारायणगढ़ (सुशील कुमार) : ‘कौन बनेगा ज्ञानरत्न’ पुस्तक के लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत भव्य, सफल एवं ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ। यह पुस्तक श्री राम परिवार जय माँ सरस्वती एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा लिखित है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में संस्कारों, ज्ञान एवं सकारात्मक परिवर्तन का प्रसार करना है।
यह पुस्तक आध्यात्मिक एवं बौद्धिक मार्गदर्शन के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, सद्गुणों एवं जीवन मूल्यों का सशक्त संदेश देती है। यह कृति आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर सिद्ध होगी, जो युवाओं को जीवन के उद्देश्य को समझने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश धनखड़ (राष्ट्रीय सचिव, भारतीय जनता पार्टी) तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजेश जून (विधायक, बहादुरगढ़), श्री ज्ञानचंद गुप्ता (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) एवं श्री कुलभूषण गोयल(मेयर, पंचकूला) उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने पुस्तक की सराहना करते हुए इसे संस्कारों और ज्ञान का सागर बताया, जो समाज और विशेषकर युवाओं को सही दिशा प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में सैंकडो की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। इसके उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता में पुस्तक के प्रकाशन, उसके सामाजिक उद्देश्य तथा भविष्य में समाज को जागरूक करने के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
युवाओं के लिए ₹11 लाख इनामी क्विज प्रतियोगिता की घोषणा
प्रेस वार्ता के दौरान विक्रम देशवाल, श्रीपाल रेढू, पवन कुमार गहल्याण एवं अंशु राणा ने जानकारी दी कि श्री राम परिवार एवं जय माँ सरस्वती एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा युवाओं को संस्कारों और भारतीय ग्रंथों से जोड़ने के उद्देश्य से एक विशाल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में ₹11 लाख का प्रथम पुरस्कार रखा गया है तथा यह 24 एपिसोड में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और भारतीय संस्कृति, संस्कारों एवं ग्रंथों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
यह आयोजन पंचकूला से प्रारंभ होकर भविष्य में अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जाने की योजना है।
इस अवसर पर विक्रम सिंह देशवाल (फाउंडर डायरेक्टर, डी मीडिया), श्रीपाल रेढू (लेखक, श्री राम परिवार), पवन कुमार गहल्याण (सह-लेखक), अंशु राणा (फाउंडर, डी मीडिया), राजेश कुमार* (मुख्य संपादक, समाचार क्यारी मीडिया समूह) सहित देशभर के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान, पत्रकार यूनियन एवं प्रेस क्लब के प्रतिनिधि उपस्थित रहे