केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान में शहरी विकास से संबंधित सभी केन्द्र पोषित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, जयपुर मेट्रो रेल, अमृत मिशन 2.0 जैसे केन्द्र द्वारा वित्तपोषित राजस्थान के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना के विकास, विस्तार और वित्तीय मॉडल की समीक्षा की।
इस अवसर पर भारत सरकार और राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने सभी महत्वपूर्ण शहरी विकास परियोजनाओं के संबंध में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।
बैठक के दौरान राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि मेट्रो फेज-2 परियोजना एवं अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में व्यय एवं लागत का उचित आकलन किया जाए, जिससे वित्तीय संसाधनों के समुचित उपयोग के साथ-साथ जन सामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
भजन लाल ने कहा कि राजस्थान ऐतिहासिक राज्य है। यह राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। केन्द्र के सहयोग से शहरी विकास के लिए यहां महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जन सामान्य की भविष्य की जरूरतों एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने एवं उनके समुचित क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए।