बर्मिंघम। इंडिया वर्सेज इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए, लेकिन स्पिनर कुलदीप यादव को दूसरे मैच में भी चांस नहीं मिला। वहीं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेल रहे हैं। इस पर कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि बुमराह को आराम देने का फैसला किया गया है। वर्कलोड मैनेज करने की वजह से यह फैसला लिया गया है, उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिला है। वहीं कुलदीप को ‘लीड्स के जख्म’ से मिली सीख के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
भारत ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से हार झेली थी। पहले मैच में भारत के निचले क्रम ने बहुत निराश किया था, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। ऐसे में भारत ने बर्मिंघम में बैटिंग में गहराई लाने पर जोर दिया। टॉस के बाद कप्तान गिल ने कहा कि हमारा कुलदीप यादव को खिलाने का मन था, लेकिन बैटिंग में गहराई लाने का फैसला किया गया।