नवी मुंबई। नए कलेवर में यूपी वॉरियर्स की टीम शनिवार को महिला प्रीमियर लीग में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। नए कप्तान मेग लैनिंग की अगवाई में वॉरियर्स की टीम शनिवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। टीम इस बार पहली बार खिताब जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहेगी। लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन फाइनल में पहुंची थी।
टीम पिछले तीन सत्र में तीसरे, चौथे और फिर तालिका में निचले स्थान पर रही थी। यूपी की निगाह इस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर होगी। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के आने से टीम में स्पष्टता आने की उम्मीद है। वहीं, गुजरात दो निराशाजनक सत्र के बाद पिछली बार प्लेऑफ में पहुंची थी। उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। एशले गार्डनर की अगवाई वाली टीम के पास मजबूत विदेशी खिलाडिय़ों का कोर है।