महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स से किया अपना वादा पूरा कर दिया है। गावस्कर ने महिला वनडे वल्र्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने बाद कहा था कि अगर भारत ट्रॉफी जीता तो वह जेमिमा के साथ एक गाना गाएंगे। जेमिमा ने सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन की दमदार पारी खेली थी। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। गावस्कर ने उसी वादे को पूरा करते 25 वर्षीय जेमिमा को हैरतअंगेज गिफ्ट दिया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान को बैट के आकार वाला गिटार दिया है।
जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सुनील सर ने अपना वादा निभाया और हमने अब तक के सबसे कूल बैट-आर के साथ जैमिंग की। यह बेहद खास था। बता दें कि जेमिमा को गिटार बजाना काफी पसंद है। वह खिलाडिय़ों के साथ भी अकसर गिटार बजाते दिखती हैं। गावस्कर ने युवा क्रिकेटर के साथ शोले फिल्म का ‘यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ सॉन्ग गाया।