फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में शनिवार भोर बेटे का अस्थिकलश गंगा नदी में प्रवाहित करने के लिए जा रहे पिता समेत परिवार के तीन सदस्यों के अलावा चालक की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा खागा थाना क्षेत्र के पूर्वी बाईपास पर हुआ जब झांसी से चल कर प्रयागराज आ रहे आर्टिगा कार सवार एक ही परिवार के लोग अस्थि कलश लेकर संगम आ रहे थे कि नेशनल हाइवे 2 में खागा बाईपास पर खडे डंपर पर यह कार पीछे से घुस गई। इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आज यहां बताया कि झांसी के दीन दयाल नगर निवासी राम कुमार शर्मा के इकलौते पुत्र अदित्य भार्गव की नदी में नहाते वक्त डूब कर मृत्यु हो गई थी जिसका अस्थि कलश लेकर पिता राम कुमार शर्मा (55), पत्नी कमलेश भार्गव (50) दामाद प्रयाग (40) व चालक शिवम यादव (35) की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई, जबकि राम कुमार शर्मा की विधवा पुत्र वधू रारू भार्गव और व एकलौता बेटा कश्विक (12) बुरी तरह से घायल होकर अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं।