सीतामढ़ी (बिहार) : अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण का इंतजार भी खत्म होने जा रहा है। आज एक ऐतिहासिक दिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सीतामढ़ी के पवित्र पुनौरा धाम में 'मां जानकी मंदिर' और उसके भव्य परिसर के निर्माण की आधारशिला रखी।
अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास
यह परियोजना इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इसका उद्देश्य माता सीता की जन्मस्थली को अयोध्या की तर्ज पर एक विश्वस्तरीय धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना है। सरकार की योजना इसे न केवल देश के श्रद्धालुओं, बल्कि दुनियाभर के पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनाने की है।
परियोजना पर खर्च होंगे ₹882 करोड़
इस विशाल और भव्य मंदिर परिसर के निर्माण पर 882 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। पुनौरा धाम को ही माता सीता का प्राकट्य स्थल (जन्मस्थान) माना जाता है, जिससे इस स्थान का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है।
इस परियोजना के पूरे होने के बाद सीतामढ़ी का पुनौरा धाम दुनिया के नक्शे पर एक प्रमुख हिंदू तीर्थ स्थल के रूप में उभरेगा।