चंडीगढ़ : प्रतिष्ठित पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन का नया अध्यक्ष अक्षय शर्मा को चुना गया है। एसोसिएशन की बैठक में हुए चुनाव के दौरान पूर्व अध्यक्ष रमन कुमार ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अक्षय शर्मा, जो कि खेल प्रेमी और अमृतसर में सक्रिय भाजपा नेता भी हैं, ने इस अवसर पर एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष ओलंपियन करतार सिंह (आईपीएस), पूर्व अध्यक्ष रमन कुमार और महासचिव शहबाज़ सिंह का आभार जताते हुए कहा कि पंजाब के पहलवानों और एसोसिएशन की सेवा करना उनके लिए गर्व की बात है।
अक्षय शर्मा ने घोषणा की कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता एसोसिएशन के सभी पहलवानों को आजीवन स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध कराना होगी। उन्होंने कहा कि हमारे पहलवान कड़ी मेहनत कर राज्य और देश का नाम रोशन करते हैं। उनका स्वास्थ्य और भविष्य सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने आगे कहा कि अपने छात्र जीवन में उन्होंने देखा है कि कई पहलवान प्रतियोगिता या यात्रा शुल्क न चुका पाने के कारण मुकाबलों से वंचित रह जाते हैं। उनका लक्ष्य है कि आर्थिक कठिनाइयों के कारण कोई भी पहलवान पीछे न छूटे। इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे ताकि खिलाड़ियों को पर्याप्त आर्थिक सहायता मिल सके और वे पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन कर सकें।