शिमला; लंबे इंतजार के बाद राज्य चयन आयोग ने टीजीटी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत तीन जुलाई, 2025 तक इच्छुक पात्र अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। मगर जून में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षाएं आयोजित की हैं, जिनका परिणाम यदि शीघ्र घोषित कर दिया जाए तो इसमें उत्तीर्ण होने वाले व्यक्ति भी कमीशन भर्ती में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर राजेश शर्मा को नियुक्ति के अवसर पर बधाई देते हुए राजकीय टीजीटी कला संघ ने टेट का परिणाम शीघ्र निकालने की अपील की है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष देशराज कालिया और महासचिव विजय हीर सहित समूची कार्यकारिणी ने कहा कि राज्य चयन आयोग को भी टीजीटी कमीशन में आवेदन की तिथि को 20 जुलाई तक बढ़ाना चाहिए और 15 जुलाई तक टेट के परिणाम शिक्षा बोर्ड को घोषित कर देने चाहिए, ताकि कुछ दिनों के अंतर से कई बेरोजगार व्यक्ति आवेदन के अवसर से वंचित न रहें। इस बारे में संघ ने राज्य चयन आयोग को भी ज्ञापन भेजा है।