शिमला : विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इस रेलमार्ग पर स्पैशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार 20 दिसम्बर के बाद स्पैशल ट्रेन शुरू की जा सकती है। क्रिसमस मनाने व नववर्ष के स्वागत के लिए अन्य राज्यों से शिमला पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों ने टॉय ट्रेन में बुकिंग करवाई है।
ऐसे में अधिकांश ट्रेनों की सभी सीटें अब एडवांस में ही बुक हो गई हैं और 31 दिसम्बर तक ट्रेनों की लगभग सभी सीटें एडवांस में ही बुक हो चुकी हैं। ऐसे में रेलवे प्रबंधन पर्यटकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन पटरी पर चला सकता है। जानकारी के अनुसार स्पैशल ट्रेन शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अब प्रस्ताव को रेलवे प्रबंधन से मंजूरी का इंतजार है। अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों का कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेन में सफर करने का क्रेज हमेशा से ही रहा है और इस बार भी दिसम्बर माह में ट्रेन की सीटें एडवांस में ही बुक हो गई हैं। यहां बता दें कि कालका से शिमला के लिए रोजाना 5 ट्रेनें आ रही हैं और इतनी ही वापस जाती हैं।
अब बर्फबारी का इंतजार
शिमला व आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी बर्फबारी का इंतजार है। इसके लिए रोजाना टूअर एंड ट्रैवल एजैंसियों के अलावा होटलों में कॉल्स आ रही हैं और वे मौसम की अपडेट ले रहे हैं।
इस बीच एडवांस बुकिंग ने भी रफ्तार पकड़ी है। बर्फबारी होने पर यहां पर पर्यटन कारोबार में उछाल आएगा। इसके अलावा क्रिसमस व न्यू ईयर की पूर्व संध्या का जश्न शिमला में मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला आने को तैयार हैं।