नई दिल्ली। Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme P4 5G को लांच कर दिया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक चलती है। फोन की कीमत की बात करें तो Realme P4 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपए है, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपए और 8GBरैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Realme P4 5G में 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2392 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस है। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। इस फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एंबिएंट लाइट सेंसर, कलर टेंप्रेचर सेंसर, ई-कम्पास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, रियर इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो P4 5G के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन स्टील ग्रे, इंजन ब्लू और फॉर्ज रेड में उपलब्ध है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और जीपीएस शामिल है।