रानियां (सतीश बंसल) : बाबा बंता सिंह भवन, रानियां में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मीटिंग कॉमरेड पाला सिंह चीमा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड स्वर्ण सिंह विर्क ने पार्टी के 100वें स्थापना दिवस, सात सितम्बर 2025 को सिरसा के शहीद करतार सिंह सराभा भवन में आयोजित करने का आह्वान किया गया। जिसमें पार्टी के सभी सदस्यों से भाग लेने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने पार्टी के गौरवशाली जनसंघर्षों के इतिहास पर रोशनी डाली। बैठक में डा. सुखदेव सिंह जम्मू राज्य महासचिव एआईकेएस ने 13 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में सभी जिला प्रशासन के समक्ष कॉरपोरेट भारत छोड़ो के प्रोग्राम के तहत कर मुक्त विश्व व्यापार समझौते के खिलाफ ट्रंप व मोदी के पुतले दहन करके प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार की स्मार्ट मीटर लगाने की योजना के विरोध का प्रस्ताव पास किया गया। हरियाणा सरकार द्वारा शहरों के साथ लगते गांवों की कृषि योग्य भूमि के सरकारी प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण करने का विरोध किया गया व आने वाले दिनों में बड़ा आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई। बैठक में प्रीतपाल सिद्धू, बलराज बणी, जगदीश डबवाली, हरदेव सिंह संधू, बलवंत सिंह, हरजिंदर सिंह भंगू, हरदेव जोश, रेशम सिंह संधू, कुलदीप करीवाला, लक्ष्मण शेखावत, तिलक राज विनायक, जगरूप चौबुर्जा, कुलवंत सिंह, मोहन सिंह, कश्मीर मुक्ता, पाल सिंह रानियां व बाबा बलवंत सिंह उपस्थित रहे।