Wednesday, July 16, 2025
BREAKING
नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित कुसुमलता गोयल पुन: बनी तेरापंथ महिला मंडल सिरसा की शाखा अध्यक्ष जिले में माइनिंग साइट्स की होगी नियमित जांच, 15 दिनों बाद ली जाएगी रिपोर्ट: डिप्टी कमिश्नर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में जैकी श्रॉफ लगाएंगे कॉमेडी और ड्रामा का तड़का मुंबई में ऐतिहासिक ड्राइवर ड्राफ्ट के साथ इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2025 का आगाज़ मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर हिमाचल की कुछ सड़कें प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल करने का आग्रह किया रक्षा मंत्री ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला वापसी पर जताई खुशी, कहा-पूरे देश को उन पर गर्व है अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने जताई खुशी लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार हरे निशान में बंद मुंबई में भारी बारिश के कारण उड़ानों में देरी, इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा ने यात्रा परामर्श किया जारी

राष्ट्रीय

पीएम मोदी आज गुजरात शहरी विकास वर्ष 2025 का करेंगे शुभारंभ, कई विकास परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन

27 मई, 2025 01:45 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को गांधीनगर में गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह में भाग लेंगे और गुजरात शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात की शहरी विकास योजना और राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 

इसके अलावा पीएम मोदी शहरी विकास, स्वास्थ्य और जलापूर्ति से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत निर्मित 1,006 करोड़ रुपये की लागत वाले 22,000 से अधिक घरों का भी उद्घाटन करेंगे। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत गुजरात में शहरी स्थानीय निकायों को 3300 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी करेंगे। 

गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ 

बताना चाहेंगे, गुजरात में शहरी विकास वर्ष 2005 तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहल थी। इसका उद्देश्य योजनाबद्ध बुनियादी ढांचे, बेहतर शासन और शहरी निवासियों के लिए बेहतर जीवन स्तर के माध्यम से गुजरात के जो शहरी परिदृश्य है, उसका कायाकल्प करना था। 

इससे पहले कल पीएम मोदी का अहमदाबाद में बेहद गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत 

वहीं इससे पहले कल सोमवार को पीएम मोदी का अहमदाबाद में बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी जब रोड शो के लिए निकले तो लोग हाथों में तिरंगा लिए नारे लगाते नजर आए। पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए जनता ने आभार किया व्यक्त 

अहमदाबाद एयरपोर्ट आइकोनिक रोड पर आयोजित इस भव्य रोड शो में मां भारती के जयघोष के साथ अहमदाबाद वासियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना और गुजरात के सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। 

पीएम मोदी ने कल भुज में आतंक के आकाओं को दिया कड़ा संदेश

बताना चाहेंगे ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली गुजरात यात्रा है। लिहाजा उनके स्वागत में हर जगह तिरंगे ही तिरंगे दिखाई दे रहे हैं। बीते दिन जब प्रधानमंत्री भुज में थे तो उन्होंने आतंक के आकाओं को ये बात बता दी कि अगर भारतीयों का खून बहा तो जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा। 

ऑपरेशन सिंदूर मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का मिशन

उन्होंने कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का मिशन है। 15 दिन तक हमने इंतजार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाएगा लेकिन शायद आतंकवाद ही उनकी रोजी-रोटी है। जब उन्होंने कुछ नहीं किया मैंने देश की सेना को खुली छूट दे दी।”

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को ऑपरेशन सिंदूर ने कर दिया और स्पष्ट

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। ऑपरेशन सिंदूर ने इस नीति को और स्पष्ट कर दिया है। जो भी भारतीयों का खून बहाने की कोशिश करेगा, उसको उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाएगा। 

6-7 मई को भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों और उनके ठिकानों पर सटीक वार किए लेकिन पाकिस्तान खुलकर आतंकवादियों के साथ आ खड़ा हुआ और उसने भारत पर हमला करने की कोशिश की। इस पर भारतीय सेनाओं ने अपनी दक्षता और क्षमता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की और उसे घुटनों पर ला दिया। 

पीएम मोदी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ गुजरात की धरती से दिया सशक्त संदेश

इस लेकर पीएम मोदी ने अपने बताया पाकिस्तान के हमले का जवाब हमने इतनी ताकत से दिया कि उनके सारे एयरबेस आज भी आईसीयू में पड़े हैं। यह हमारी सेना का सटीक ऑपरेशन था कि कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने सफेद झंडा फहराना शुरू कर दिया।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नौजवानों से किया सवाल  

पीएम ने कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है जबकि पाकिस्तान की सरकार और सेना आतंकवाद को पैसा कमाने का जरिया बना चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ता हुआ दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। ऐसे में पाकिस्तान के नौजवानों को तय करना होगा कि उनका रास्ता क्या होगा।

 
 

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर हिमाचल की कुछ सड़कें प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल करने का आग्रह किया

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर हिमाचल की कुछ सड़कें प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल करने का आग्रह किया

रक्षा मंत्री ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला वापसी पर जताई खुशी, कहा-पूरे देश को उन पर गर्व है

रक्षा मंत्री ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला वापसी पर जताई खुशी, कहा-पूरे देश को उन पर गर्व है

अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने जताई खुशी

अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने जताई खुशी

मुंबई में भारी बारिश के कारण उड़ानों में देरी, इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा ने यात्रा परामर्श किया जारी

मुंबई में भारी बारिश के कारण उड़ानों में देरी, इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा ने यात्रा परामर्श किया जारी

DRDO और एम्स बीबीनगर ने पहले कार्बन फाइबर कृत्रिम पैर का किया अनावरण

DRDO और एम्स बीबीनगर ने पहले कार्बन फाइबर कृत्रिम पैर का किया अनावरण

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में खनन व निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 2-5% रहने की संभावना: रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में खनन व निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 2-5% रहने की संभावना: रिपोर्ट

नीति आयोग ने “ट्रेड वॉच क्वार्टरली” का तीसरा संस्करण किया लॉन्च

नीति आयोग ने “ट्रेड वॉच क्वार्टरली” का तीसरा संस्करण किया लॉन्च

भारत में टियर-2 और टियर-3 शहर बन रहे हैं नौकरियों और प्रतिभाओं के नए केंद्र: रिपोर्ट

भारत में टियर-2 और टियर-3 शहर बन रहे हैं नौकरियों और प्रतिभाओं के नए केंद्र: रिपोर्ट

PLI के बाद अब ELI योजना से मिलेगी आत्मनिर्भर भारत को नई ताकत : डॉ. मनसुख मांडविया

PLI के बाद अब ELI योजना से मिलेगी आत्मनिर्भर भारत को नई ताकत : डॉ. मनसुख मांडविया

पीएम मोदी ने थिरु के. कामराज की जयंती पर श्रद्धांजलि की अर्पित

पीएम मोदी ने थिरु के. कामराज की जयंती पर श्रद्धांजलि की अर्पित